Nov 11, 2024

सालाना तरही नशिस्त का हुआ आयोजन

करनैलगंज गोंडा। साहित्यिक संस्था बज़्मे शामे ग़ज़ल की सालाना नातिया तरही नशिस्त डॉक्टर हबीबुल्लाह की शिफा पाली क्लीनिक पर आयोजित हुई। कार्यक्रम के अध्यक्षता नसीर अंसारी बाराबंकवी ने की व संचालन याक़ूब सिद्दीकी अज़्म ने किया । उर्दू टीचर्स वेलफेयर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अदील मंसूरी मुख्य अतिथि व कोषागार यूनियन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष नजमी कमाल खान गोंडा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे । आगाज़ तिलावते कुरआन से कारी रईस कादरी ने किया। महामंत्री मुजीब सिद्दीकी ने स्वागत करते हुए नातिया शायरी पर प्रकाश डाला। संरक्षक गणेश तिवारी नेश ने हजरत आयशा सिद्दीका पर व्याख्यान दिया। नज़मी कमाल ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत व किरदार पर लिखने का आवाह्न किया। तरह मिसरा ' रहमते हर जहां मुस्तफा आप हैं , पर नातिया कलाम पेश किये गये। अध्यक्षता कर रहे नसीर अंसारी बाराबंकवी ने कहा- कश्ती उम्मत की महशर के तूफान से 
जो बचाएंगे वह ना खुदा आप हैं।
फौक बहराइची ने कहा-दरमियां जुल्मतों के चमकते रहे
पत्थरों में हुजूर आईना आप हैं।
 ताज मोहम्मद कुरबान ने यूं तारीफ की- लोरियां गा के कहती थीं यह आमिना
मेरे सूरज मेरे चंद्रमा आप हैं।
अजय श्रीवास्तव ने कहा- हश्र तक जो जलेगा दिया आप हैं
सारे आलम के बस रहनुमा आप हैं।
रसीद माचिस ने पढ़ा- डाल देती थी कूड़ा जो रोज आप पर 
उस ज़ईफ़ा को देते दुआ आप हैं।
अवध राज वर्मा करूण ने कहा- राम और कृष्ण व ईसा के बाद आए हैं
इसलिए आखिरी देवता आप हैं।
युवा इमरान ने तज़मीन समस्या पूर्ति यूं की-
रहमते आलमी आपका है लक़ब
रहमते हर जहां मुस्तफा आप हैं।
साथ ही अदील मंसूरी,मुजीब सिद्दीकी, डॉक्टर असलम हाशमी, सरवर किंतूरी, रईस सिद्दीकी बहराइची,नियाज़ कमर,मुबीन मंसूरी,कौसर सलमानी, मेराज शिवपुरी,सगीर सिद्दीकी, निजामुद्दीन शम्स, अल्ताफ रायनी, यासीन राजू ने कलाम पेश किये । अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने शायरों की हौसला अफ़जाई की।डॉक्टर हबीबुल्लाह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क़य्यूम सिद्दीकी,आफाक सिद्दीकी,हरीश शुक्ल, नसीम रोशन,आदिल असलम, अब्दुल्ला आबिद, फरहान तल्हा,वसीम अंसारी,अशरफ सिद्दीकी,सोनू कुमार, जुनैद अयान रायनी आदि मौजूद रहे।

No comments: