Nov 19, 2024

मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया है - सांसद

 


लखनऊ - अंबेडकरनगर सांसद लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर पुलिस पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है, पुलिस अधीक्षक के नाम उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया है। सपा सांसद लालजी वर्मा का आरोप है कि उप चुनाव में मतदान से वंचित रहने का दबाव बनाया जा रहा,लाल पर्ची देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव बनाया गया। मुस्लिम, यादव, कुर्मी जाति के लोग धमकाए जा रहे हैं। एसपी को संबोधित पत्र में सपा सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि,मैं अपना गनर वापस छोड़ रहा हूं,मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया।


1 comment:

Lakhan Lal Mishra said...

😂😂😂 हार का डर जब किसी को सताने लगता है तो वह उल्टे सीधे कमेंट्स करता है सहानुभूति के लिए