Nov 4, 2024

*बिग ब्रेकिंग-चुनाव आयोग ने चलाया चाबुक, डीजीपी को तत्काल हटाने का निर्देश*।


महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को चुनाव आयोग के आदेश पर हटा दिया गया है। महाविकास अगाड़ी (उद्धव, शरद, कांग्रेस गुट)  ने पुलिस महानिदेशक के खिलाफ शिकायत की थी। जिस वजह से चुनाव आयोग ने यह कार्यवाही की है।राज्य  मुख्य चुनाव आयुक्त ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि वह कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ अधिकारी को उनका प्रभार सौंपे। मंगलवार की दोपहर 1 बजे तक तीन वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया है

महाराष्ट्र कांग्रेस ने डीजीपी रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी । महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी। नाना पटोले ने अपने पत्र में कहा था कि वह एक विवादित अधिकारी हैं और उन्होंने की अवसरों पर बीजेपी का पक्ष लिया है। नाना पटोले ने कहा था कि उनके पद पर बने रहने से पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने पर संदेह पैदा होगा जो कि लोकतंत्र के खिलाफ होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी इससे पूर्व भी अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित व्यवहार करने की सख्त चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के दौरान कहा था किसी भी कीमत पर अधिकारी अपने दायित्वों को ना भूले एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते समय गैर पक्षपाती व्यवहार करें।

No comments: