Breaking



Nov 19, 2024

ग्राम बोझिया में आयोजित हुआ पशुधन जागृति शिविर

 ग्राम बोझिया में आयोजित हुआ पशुधन जागृति शिविर 

बहराइच । पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार के तत्वाधान में पशुधन जागृति अभियान पशु प्रजनन उर्वरता शिविर एवं सघन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड मिहीपुरवा के ग्राम बोझिया में मुख्य अतिथि मा. विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि अलोक जिंदल एवं ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरम वर्मा की उपस्थित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम का संचालन डा. बीनू पाण्डेय, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुधन विकास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा शिविर में पशुपालको को पशुओं को स्वस्थ्य रखने एवं बीमारियों की रोकथाम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी। पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा से आये हुये प्रोग्राम नोडल अधिकारी डा. जितेन्द्र अग्रवाल व डा. कपिल गुप्ता ने पशुपालको को पशुओं में बाझंपन की समस्या, निर्वाण एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु नवीन एवं गुणवत्तापूर्ण जानकारी प्रदान की। क्षेत्र के समी पशुपालक अपने पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय को दुगना कर सकें। इसके उपरान्त इंडियन इमिनोलोजिकल के प्रतिनिधि रिपु सुधन दुबे सीनियर एक्जिक्युटिव इंजिनियर ने पशुओं में बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया। शिविर में जनपद लखीमपुर से आये हुये पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिरूद्ध सिंह ने पशुपालको को पशुओं के रख-रखाव, पोषण एवं वर्गीकृत वीर्य के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। पशुचिकित्साधिकारी डा. जेपी वर्मा, डा. कपिल गुप्ता, डा. प्रवेश मिश्रा, डा. अंकित वर्मा, डा. विपिन बिहारी, मोबाइल वेटनरी यूनिट से डा. राहुल सिंह के द्वारा जागृति शिविर में आये हुये लगभग 423 पशुपालकों को पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये उनके पशुओं की आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपचार किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख द्वारा पशुपालकों निःशुल्क औषधि का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख द्वारा पशुपालकगण एवं क्षेत्रीय जनता को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। 


No comments: