Nov 11, 2024

जनसभा में रो पड़ी सपा प्रत्याशी, कहा अब पति को छुड़वा दो

 


लखनऊ - कानपुर के सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी जनसभा में रो पड़ी। सीसामऊ सीट पर अहिरान क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व विधायक पत्नी नसीम इतना भावुक हो गई कि वह रोने लगी। उन्होंने आमजन मानस से खुद के लिए वोट की अपील करते करते हुए भावुक स्वर में कहा कि विधायक जी को अब छुड़वा दो । आयोजित जनसभा में अपनी भावुक अपील में उन्होंने कहा कि ये आखिरी लड़ाई है। सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी नसीम का रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ।

No comments: