मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर डबलडेकर बस सेवा का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रानिक बस से यातायात में सुधार होगा। यह पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। बैट्री चलित होने की वजह से यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी। आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे महानगरों में भी ऐसी बसें चलाई जाएंगी । लखनऊ में कमता से एयरपोर्ट की तरफ बस शहीद पथ होते हुए आवाजाही करेगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के महानिदेशक आरके त्रिपाठी ने इस अवसर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 30 किलोमीटर तक बस चलाई जाएगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस में 65 यात्री एक साथ सफर कर सकते है। बस जीरो पॉल्यूशन होगा, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बस है।
Nov 9, 2024
*प्रदेश में पहली बार डबल डेकर बस सेवा शुरू,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन*।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment