Breaking



Nov 29, 2024

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पयागपुर का किया गया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पयागपुर का किया गया औचक निरीक्षण 

 बहराइच -पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना पयागपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, दौरान निरीक्षण महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई तथा पूर्व में आए प्रार्थना पत्रों में हुई कार्यवाही को जानने के लिए कुछ नंबरों पर कॉल कर फीडबैक लिया गया व सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिसम्मत कार्यवाही के उपरांत स्वयं थाना प्रभारी द्वारा फीडबैक लेने के लिए आदेशित किया गया, साथ ही फरियादियों /आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और बैठने, पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने के निरीक्षण के दौरान मालो को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया । मेस की साफ सफाई रखने, फिक्स मेनू के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के लिए कहा गया ।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा पयागपुर थाना के पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला  हवालात का निरीक्षण कर हवालात में साफ सफाई रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना प्रांगण में सी.सी.टी.वी. कैमरो की दशा व दिशा दुरस्त रखने हेतु आदेशित किया गया। ,,रजिस्टरों के व्यवस्थित रख रखाव एवं मालखाने में माल का क्रमवार रख-रखाव सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। ,,थाना प्रभारी पयागपुर को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगुन्तकों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी बातो/शिकायतों को सुनकर विधिक निस्तारण किया जाये, ताकि उनको अनावश्यक मुख्यालय न जाना पड़े। ,,

थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया। ,,थाने में शौचालय का निरीक्षण किया गया शौचालय की बेहतर साफ सफाई तथा पानी की उपलब्धता के बारे में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। ,,,थाना परिसर की बैरकों का निरीक्षण कर उनकी बेहतर साफ-सफाई तथा सामान का उचित रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।



No comments: