Nov 4, 2024

*चुनाव आयोग ने उपचुनाव में किया फेरबदल, सपा ने लगाया आरोप- आयोग भाजपा के दबाव में*।

उत्मेंतर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनावों में मतदान की तिथि को चुनाव आयोग ने परिवर्तित कर दिया है।अब मतदान 20 नवंबर को होगा । पहले यह तारीख 13 नवंबर को तय थी।परिणाम पूर्व से तय 23 नवंबर को ही आएंगे।

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल  ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीखों में परिवर्तन की मांग की थी। भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा (गुरू पूर्णिमा) का स्नान पर्व है।

इस दौरान कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज के गंगा घाटों पर मेला का आयोजन होता है। यदि 13 नवंबर को मतदान हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मतदान नहीं कर सकेंगे । इसलिए मतदान 20 नवंबर को कराना ही उचित होगा।

चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को अयोध्या की मिल्कीपुर को छोड़कर बाकी 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था। मिल्कीपुर से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाथम ने एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर रखी थी जो अभी विचाराधीन है, इस वजह से वहां अभी चुनाव की घोषणा नहीं हो पाई है दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है।

No comments: