उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद कैसरगंज के खिलाफ़ आज दूसरे दिन सड़कों पर उतरे अधिवक्ता संघ ने किया नेशनल हाईवे जाम
जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं तब तक नेशनल हाईवे जाम होता रहेगा: अधिवक्ता संघ
चक्का जाम को लेकर रहा अफरातफरी का माहौल
बहराइच/ कैसरगंज -उपजिलाधिकारी कैसरगंज के तालिबानी रवैया के विपरीत लामबंद अधिवक्ताओं ने पूर्व सूचना के आधार पर पुनः कैसरगंज मुख्य बाजार तहसील परिसर के सामने चक्का जाम कर आंदोलन प्रदर्शन किया। आंदोलन के क्रम में अधिवक्ताओं का हुजूम पुरानी तहसील परिसर से निकलकर नवीन तहसील परिसर की चक्कर लगाता हुआ मुख्य बाजार होते हुए हनुमान मंदिर तक गया, हनुमान मंदिर से जुलूस कि शक्ल में अधिवक्ताओं के समूह ने पुनः कैसरगंज मुख्य बाजार से होते हुए तहसील मुख्यालय पर सड़क पर चक्का जाम कर धरना देकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
|
उपजिलाधिकारी के अमर्यादित आचरण व गलत व्यवहार की भाषा से छुब्ध होकर न्यायालय का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने आज 74 वें दिन "आलोक प्रसाद वापस जाओ" "एसडीएम मुर्दाबाद" आदि के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संगठन की उपजिला अधिकारी आलोक प्रसाद पर शासन द्वारा उचित कार्यवाही न किए जाने के विरोध एवं बार बेंच व उप जिलाधिकारी के बीच चल रहे गतिरोध को समाप्त न करने एवं सकारात्मक उत्तर न देने के संबंध में धरना प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं के चक्का जाम से यातायात व आवागमन अचानक से पूर्ण रूप से बाधित हो रहा, लेकिन अधिवक्ताओं ने हमेशा की तरह मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर जाम में फासी एंबुलेंस को लगातार रास्ता देकर अपनी मानवीय संवेदना का प्रदर्शन किया। यातायात आवागमन पूर्ण रूप से बाधित रहा। मौके पर पुलिस विभाग के पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिंह, कैसरगंज थाने की पुलिस व अन्य थानों की पुलिस एवं भारी पुलिस सुरक्षा बल मौजूद रहा। इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा, महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, विनोद सिंह बिसेन नसीब अहमद खां, राज किशोर यादव, विजय प्रताप सिंह, अधिवक्तागण मनोज कुमार सिंह, सूर्यभान सिंह, दयाराम यादव, देशराज पाल, योगेश मिश्रा, शिवम सिंह बिसेन, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र पांडेय, सिराज अहमद, हसन राजा, जयचंद वर्मा, अमित चौधरी, मुशीर अहमद, मनोज मिश्रा, बालक राम सरोज, अखिलेश यादव, जियाउद्दीन कादरी, आसिफ इकबाल, वीरेश सिंह, संतोष सिंह, वीरेंद्र कुमार अवस्थी, संदीप कुमार तिवारी, सहीम अहमद, अनवर अहमद आदि सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागढ़ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment