ताजनगरी आगरा में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई। चंद सेकेंडो में ही आग का गोला बना विमान खेतों में आ गिरा। घटना के समय विमान में मुख्य एवं सहयोगी दोनों पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैरासूट के जरीये विमान से बाहर निकल आए थे। विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास बोवाई के लिए तैयार किये गये खेतों में गिरा है। एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के लिए विभागीय आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार इस विमान ने आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Nov 4, 2024
*एयरफोर्स का जहाज़ बना आग का गोला, खेतों मे गिरा , डीएम एसपी घटनास्थल पहुंचे*।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment