चोरी की 9 बाइक बरामद तीन गिरफ्तार
रुपईडीहा पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग का खुलासा
बहराइच। रुपईडीहा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 बाइक बरामद कर तीन वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों के कब्जे से विभिन्न जगहों पर छिपाई गई छ अन्य बाइको को भी उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीती रात रुपईडीहा पुलिस गश्त पर थी । तभी तीन लोग बाइक से नेपाल सीमा की तरफ जाते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर सभी ने भागने का प्रयास किया जब उनको रोक कर पूछताछ की गई तो उनके वाहन चोर होने का खुलासा हुआ । उनकी निशानदेही पर अन्य छ बाइकों सहित कुल नौ बाइक बरामद की गई । गिरफ्तार आरोपियों में तौफीक उर्फ संजय पुत्र सहजाद निवासी ग्राम अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज, रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन नि ग्राम अलीनगर खुर्द थाना नवाबंगज , निर्मल चौहान पुत्र जगदीश चौहान नि ग्राम चिरैधा रायबोझा थाना मोतीपुर शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह व उनकी टीम द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment