65 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 41.375 लाख की सहायता राशि
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत जिले के 65 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 41 लाख 37 हज़ार 500 की धनराशि सम्बन्धित के बैंक खातों में 08 नवम्बर 2024 को हस्तान्तरित की गई है। तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत अन्य आपदा से प्रभावित 14 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 08 लाख 48 हज़ार, तहसील नानपारा एवं पयागपुर अन्तर्गत अन्य आपदा से प्रभावित 01-01 व्यक्ति के बैंक खाते में अहैतुक सहायता के रूप में रू. 04-04 लाख तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) प्रभावित 01 व्यक्ति के बैंक खाते में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 08 हज़ार की धनराशि अन्तरित की गई है। इसी प्रकार तहसील महसी अन्तर्गत बाढ़ आपदा के सम्बन्ध में नदी की कटान से हुयी क्षति के सापेक्ष प्रभावित 11 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान के रूप में रू. 07 लाख 60 हज़ार, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत बाढ़ आपदा के सम्बन्ध में नदी की कटान से हुयी क्षति के सापेक्ष 26 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान/अहैतुक/पशु सहायता के रूप में रू. 09 लाख 67 हज़ार 500, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत नदी की कटान से हुयी क्षति के सापेक्ष 04 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान/अहैतुक सहायता के रूप में रू. 01 लाख 38 हज़ार तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत नदी की कटान से हुयी क्षति के सापेक्ष 07 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान के रूप में रू. 06 लाख 16 हज़ार कुल 65 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 41 लाख 37 हज़ार 500 की सहायता राशि अन्तरित की गई है।
No comments:
Post a Comment