Nov 8, 2024

एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध पोस्ता छिलका वजन 49.660 किलोग्राम की तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

 एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध पोस्ता छिलका वजन 49.660 किलोग्राम की तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

 बहराइच - पुलिस अधीक्षक  वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष जरवल रोड के कुशल नेतृत्व में गाठित टीम व0उ0नि0  अनिरुध्द यादव मय हमराह उ0नि0श्री रंजीत भारती, उ0नि0  आदित्य कुमार, का0 राहुल यादव व का0 सिध्दार्थ यादव द्वारा आज दिनांक 08.11.2024 को अवैध पोस्ता छिलका वजन 49.660 कि0ग्रा0 तस्करी कर ले जा रहे 03 नफर अभियुक्तो 1. प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र रामसेवक उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गेन्दौरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 2. हर्षित वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गेन्दौरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी, 3. अमित कुमार वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गेन्दौरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को समय करीब 05.30 बजे धनराजपुर मोड़ थाना जरवल रोड जनपद बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनो अभियुक्त प्रमोद, हर्षित वर्मा व अमित वर्मा उपरोक्त के विरुध्द सुसंगत धाराओ में अभियोग मु0अ0सं0 288/2024 धारा 8/20 NDPS Act में पंजीकृत करने पश्चात अन्य समस्त विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया।

No comments: