Nov 9, 2024

एसपी ने यातायात नियमों को लेकर 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं की दी जानकारी


एसपी ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने हेतु अम्बेडकर चौराहे पर नवनिर्मित ट्रैफिक पुलिस बूथ का किया गया उद्घाटन





गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा नवनिर्मित अम्बेडकर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर महोदय द्वारा बताया गया कि कड़ी धूप के बीच चौराहे पर खड़े रहकर यातायात पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कड़ी मेहनत करते है। कड़ी धूप और गर्मी के बीच भी पुलिसकर्मियों को चौराहें पर खड़े रहकर 24 घण्टे ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना होता है। ऐसे में वाहनों के आवागमन को निरंतर बनाए रखने के लिए यह बूथ काफी मददगार साबित होगा। तत्पश्चात महोदय द्वारा यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत गुरूनानक चौक से एनसीसी कैडेटस, फकरूद्दीन इण्टर कालेज, एल0बी0एस0 इण्टर कालेज व टाॅमसन इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं की यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जागरूकता रैली द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। एसपी द्वारा रैली के दौरान आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।

02. नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना वर्जित है।

03. दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है ।

04. चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे ।

05. गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरूद्ध है।

06. निर्धारित मानक से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

07. दायें बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करे।

08. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करे।

09. वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चले।

11. एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करे।

12. नशे/मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाये।

13. वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।

14. सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा यू0पी0 112 को सूचित करे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, एल0बी0एस0 कालेज के प्रोफेसर डा0 राजबहादुर सिंह बघेल, प्रभारी निरीक्षक को0नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।



No comments: