Breaking



Nov 25, 2024

जनपद स्तरीय समिति ने की जिले के लिए 125 परीक्षा केन्द्रों की संस्तुति

 जनपद स्तरीय समिति ने की जिले के लिए 125 परीक्षा केन्द्रों की संस्तुति

बहराइच । परीक्षा केन्द्रों केे निर्धारण हेतु प्राप्त हुई आपत्तियों के निराकरण हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें तहसील स्तरीय समिति एवं जनपद स्तरीय समिति द्वारा आपत्तियों पर गहनता से परीक्षण किया गया। परीक्षणोपरान्त मुख्यालय परिषद कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जनपद बहराइव हेतु 93 परीक्षा केन्द्रों मे 08 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों जहाँ पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध न होने के कारण परीक्षा केन्द्र निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया तथा छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत 40 अन्य विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया। इस प्रकार जनपद बहराइच हेतु जनपदीय समिति द्वारा कुल 125 परीक्षा केन्द्रों की संस्तुति की गयी, जो माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज द्वारा 27 नवम्बर 2024 को विभागीय वेबसाईट यूीवएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर प्रदर्शित कर दी जायेगी।बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा प्रमाणित/अपडेट करायी गयी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की वर्ष-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत मुख्यालय परिषद कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जनपद बहराइच हेतु 93 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन सूची 10 नवम्बर 2024 को जारी की गयी थी।माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज प्रस्तावित सूची पर जनपद बहराइच के सगस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उ.मा.वि./इण्टर कालेजों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/छात्र/अभिभावकों से 14 नवम्बर 2024 तक युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल एवं कार्यालय के ई-मेल पर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। श्री अहिरवार ने बताया कि 14 नवम्बर 2024 तक कुल 93 आपत्तियों प्राप्त हुयी। जिनका जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में तहसील स्तरीय समिति के माध्यम से पुनः स्थलीय निरीक्षण कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी व तहसील स्तरीय समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

                

No comments: