Nov 12, 2024

पूर्व प्रधान की बेटी की शादी में खीर खाने से करीब 100 बाराती फूड प्वाइजनिंग के शिकार, मचा हड़कंप

लखनऊ - उन्नाव में खीर खाने के बाद बाराती फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, पेट दर्द,उल्टी और दस्त शुरू होने से बारातियों की हालत बिगड़ने लगी तो लोगों को अस्पताल का सहारा लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि आसीवन थानाक्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव के पूर्व प्रधान अबरार की बेटी की शादी थी जिसमें आए बारातियों की खीर खाने के बाद तबियत खराब हो गई और करीब सौ की संख्या में बाराती बीमार पड़ गए। वहीं बारात में खीर खाने से एक साथ भारी तादात में लोगों के बीमार होने से हड़कंप मच गया।

No comments: