थाना रामगांव पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित 02 वांछित वारण्टी गिरफ्तार किये गये
बहराइच/कैसरगंज विवरण- पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित (1) पुलिस टीम उ०नि० रामप्रवेश यादव मय हमराह हे0का0 विजयशंकर सिंह, का० राजकुमार गौतम द्वारा आज दिनांक 25.11.2024 को वारंटी देशराज पुत्र मेवालाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी तैबाजोत दा० सोहरवा थाना रामगांव जनपद बहराइच को मा० ग्राम न्यायालय महसी बहराइच द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मु0नं0 457/19, मु0अ0सं0 103/16 धारा 323/504 भादवि0 तारीख पेशी 29.11.2024 के क्रम मे सम्बन्धित वारंटी को उनके घर पर दबिश देकर समय करीब 08.15 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा *(2)* पुलिस टीम उ०नि० संजीव कुमार द्विवेदी, हे०का० अमरजीत द्वारा आज दिनांक 25.11.2024 को वारंटी 1. जयचन्द्र उर्फ पवन पुत्र कौशल किशोर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मिल्कीजोत दा० नौतला थाना रामगांव जनपद बहराइच को मा० न्यायालय सिविल जज (प्र०ख०) बहराइच द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मु0नं0 16004/22, मु0अ0सं0 63/22 धारा 498A/494/323/506 भादवि0 व 3/4 डी०पी० एक्ट तारीख पेशी 25.11.2024 के क्रम मे सम्बन्धित वारंटी को उनके घर पर दबिश देकर समय करीब 08.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment