Nov 7, 2024

02 ग्राम विकास अधिकारी हुए निलम्बित

 02 ग्राम विकास अधिकारी हुए निलम्बित

बहराइच। जिला विकास अधिकारी राज कुमार ने बताया कि विकास खण्ड की बैठक में भाग न लिये जाने एवं ग्राम पंचायतों में उपस्थित न होने के कारण रैनवाटर हार्वेस्टिंग, आवास सत्यापन, आंगनबाडी बाला पेन्टिंग, मनरेगा योजना आदि के विकास कार्य लम्बित रहने के आरोप में आनन्दपाल श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध उ.प्र. अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 यथा संशोधित 2000 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड विशेश्वरगंज से सम्बद्ध किया जाता है।इसी प्रकार विकास खण्ड मुख्यालय व क्षेत्र से अनाधिकृत रूप से पलायित रहने, खण्ड विकास अधिकारी के विभिन्न आरापों में निर्गत पत्र का जवाब न देने तथा ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग तथा अन्य विभाग की योजनाओं की प्रगति प्रभावित किये जाने के आरोप में शिवांश त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध उ.प्र. अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 यथा संशोधित 2000 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड फखरपुर से सम्बद्ध किया जाता है।

                    

No comments: