चोरी का एक अदद L.C.D TV 32 इंच ओनिडा कम्पनी को बरामद करते हुये 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बहराइच रामान्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे प्र०नि० हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ द्वारा गठित टीम में उ०नि० दिलीप कुमार उपाध्याय मय हमराह चीता 12 हे०का० अजय यादव द्वितीय व हे0का0 मृत्युजंय के साथ माल गोदाम रोड पर रेलवे स्टेशन के पास से मु0अ0स0 285/22 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त डब्लू उर्फ सरताज पुत्र सफीक अली पान वाले निवासी ओवर ब्रिज के नीचे दरगाह रोड बक्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष को चोरी के एक अदद L.C.D TV 32 इंच ओनिडा कम्पनी के साथ समय करीब 1.20 बजे भिनगा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। विविध विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment