गोण्डा - शुक्रवार को गोण्डा जं के प्लेटफार्म संख्या 01पोर्टिंको पैसेंजर हॉल में रेलवे ZRUCC सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी तत्पश्चात स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी उदबोधन दिया गया । इसी क्रम में स्टेशन अधीक्षक गोण्डा, श्रीराय सिंह मीणा प्लेटफार्म निरीक्षक के. एल. यादव एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे. के. शर्मा व अभिजीत गुप्ता द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु सभी को जानकारी दी गयी साथ ही स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत नारों का उद्घोष किया गया सभी ने पार्क कि सफाई श्रमदान के माध्यम से की एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया एवं स्टेशन को साफ सुथरा बनाये रखने में अहम् भूमिका निभाकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्ध किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य चल टिकट अधीक्षक श्री लाल जी चाइल्ड केयर लाइन से कुमारी आँचल फर्म किंग सिक्योरिटी से साइट इंचार्ज श्री सब्बन सिद्दीकी, प्रोजेक्ट मैनेजर इस्लामूरेहमान,मनु कुमार भारती, मनोज सुपरवाइजर ,ठेकेदार सफाई श्रमिकों के साथ हिस्सा लिया l
No comments:
Post a Comment