लखनऊ -"मैं अगर झुक जाता तो मसला हल हो जाता लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाता" यह बात एटा जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कही। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे बृजभूषण सिंह इन दिनों भ्रमण पर निकले हैं, अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध झांसी स्थित दतिया में मां पीतांबरा देवी धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया और मानव कल्याण हेतु प्रार्थना की। भ्रमण के दौरान झांसी सहित कई जिलों में उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया।
इसी बीच जनपद एटा प्रवास के उपरांत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एटा के तत्वावधान में विजयादशमी के पावन पर्व पर आयोजित विशाल क्षत्रिय सम्मेलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेते उन्होंने पूर्व के दिनों को याद करते हुए कहा कि यदि मैं झुक जाता तो सारा मामला निपट जाता, लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाता। इस दौरान उन्होने जगह - जगह मिल रहे अपार स्नेह के लिए सभी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment