श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-7/24, धारा 363,506 भादवि से सम्बन्धित अपहृत नितेश उर्फ देवकुमार पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 ग्राम दर्जी पूर्वी कस्बा खरगूपुर जनपद गोण्डा को रोडबेज बस स्टैण्ड खरगूपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 08.01.2024 वादी सरेशचन्द्र पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम दर्जी मोहल्ला पश्चिमी खरगूपुर टाउन थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनका 16 वर्षीय लड़का कोचिंग पढने गया था। लेकिन कोचिंग के मास्टर संदीप मिश्रा ने मेरे लड़के को परेशान किया गया तथा जीवन बरबाद करने की धमकी दी, जिससे मेरा लड़का कही चला गया है। वादी की तहरीर पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 18.10.2024 की शाम को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त लड़के को रोडबेज बस स्टैण्ड खरगूपुर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गुमशुदा देव कुमार उर्फ नितेश गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज खरगूपुर के 12वीं कक्षा का छात्र था। 03 माह से स्कूल व कोचिंग की फीस न जमा होने के कारण टीचर संदीप मिश्रा देव कुमार से फीस जमा करने की अक्सर डिमांड किया करते थे। घटना वाले दिन भी स्कूल फीस जमा करने हेतु टीचर संदीप मिश्रा द्वारा देव कुमार उर्फ नितेश से कहां गया था। फीस न जमा होने के कारण देव कुमार उर्फ नितेश घर में बिना बताये अमृतसर चला गया तथा वहां पर एक गुरूद्वारा के लंगर में काम/सेवा करने लगा।
*बरामद कर्ता टीम-*
01. व0उ0नि0 पंकज कुमार।
02. उ0नि0 मुहम्मद तारिक सिद्दिकी।
03. हे0का0 राजकिशोर।
No comments:
Post a Comment