पुनः अतिक्रमण के विरूद्ध अतिक्रमणकर्ताओ को दी गई नोटिस
बहराइच । अधिशासी अभियन्ता प्रा.ख. लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया है कि जनपद बहराइच में कुण्डासर-महसी-नानपारा (प्रमुख जिला मार्ग-186 ई) पर महराजगंज के कि.मी.-38 विकासखण्ड-महसी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्व में की गयी थी। महराजगंज चौराहे पर पुनः अतिक्रमण के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा उ०प्र० रोड साइड लैण्ड कन्ट्रोल एक्ट (रोड सेफ्टी) के अन्तर्गत नियमित कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटाने हेतु अतिक्रमणकर्ताओ को नोटिस तामीला/प्राप्त करायी गयी है। जिससे चौराहे पर सुगम आवागमन हेतु यातायात में सुविधा हो सकें।
No comments:
Post a Comment