Breaking





Oct 12, 2024

छपिया पहुंचे एसपी ,क्षेत्र भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन हेतु दिए जरूरी निर्देश


*प्रेस नोट*
*दिनाकं – 12.10.2024*
*जनपद गोण्डा।*

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा दुर्गा मूर्ति विर्सजन/ दशहरा के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना छपिया के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, आयोजकों से वार्ता कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 12.10.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा दुर्गा मूर्ति विर्सजन/ दशहरा के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना छपिया के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । शान्ति व्यवस्था हेतु लगाई गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे, ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये। विसर्जित होने वाले स्थानों व जूलूस के आगे पीछे पुलिस को दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ ड्यूटी लगायी गयी है, तथा जगह जगह वैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात् भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा आयोजकों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया। तथा अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया । आयोजकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मार्गो से ही मूर्तियों को ले जाएंगें । स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

*मीडिया सेल, गोण्डा।*

No comments: