मां दुर्गा के गगनभेद्धी उद्घोष से गुंजायमान हो रहा पण्डाल
फखरपुर(बहराइच)विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत बेदौरा घरूवा में स्थित मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माता जगदम्बा का भव्य दरबार सजाया गया है। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है, जहां श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे है। पण्डाल परिसर में कीर्तन व भजनों की मधुर ध्वनि से वातावरण गूंजायमान हो रहा है। माता रानी के दरबार को सुंदर फूल व दीपों और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया है, जिससे दरबार का दृश्य और भी भव्य हो गया है। मां के गगनभेद्धी जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।नवरात्र के पावन पर्व पर सजी इस दरबार की दिव्यता और भव्यता श्रद्धालुओं के आकर्षण केन्द्र है ।स्थानीय समाज सेवी सुरेन्द्र यादव जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम आयोजको व श्रद्धालुओ को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।समाज सेवी सुरेन्द्र यादव ने कहा आए हुए भक्तों का बहुत व आयोजको को बहुत बहुत साधुवाद देता हूँ।इस मौके पर गांव के गणमन व्यक्ति वृद्धजन महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment