बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से सीएम योगी ने लखनऊ में मुलाकात कर सांत्वना दी मुख्यमंत्री ने फिरदोहराया कि दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जायेंगे। । मृतक की मां, पत्नी और पिता ने मुख्यमंत्री से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। रोते हुए बुजुर्ग पिता ने कहा- जिस तरह से मेरे बेटे को गोली मारी गई है, वैसे ही आरोपियों का भी एनकाउंटर किया जाए। इस मुलाकात के दौरान स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह और उनके पुत्र अखंड प्रताप सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये प्रधानमंत्री आवास एवं आयुष्मान कार्ड देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
Oct 15, 2024
पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री योगी ने दिया ढांढस , रोते हुए परिजनों ने एनकाउंटर की मांग दोहराई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment