Oct 16, 2024

सांसद से अभद्रता, वीडियो वायरल



लखनऊ - मऊ में सांसद राजीव राय और जिला अस्पताल के डॉक्टर के बीच जमकर नोक झोंक हुई जिसपर देर तक बवाल चलता रहा।
अस्पताल में सांसद और डॉक्टर के बीच हंगामे का भी वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि डॉ सौरभ त्रिपाठी ने सांसद के साथ बदसलूकी की,सांसद राजीव अस्पताल में निरीक्षण करने गए थे, इस दौरान सांसद से बदसलूकी का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि मरीज को दोपहर 12.30 बजे छोड़कर भाग रहे डॉक्टर
जा रहे थे तभी डॉक्टर को सांसद द्वारा रोके जाने पर विवाद हो गया,
डॉक्टर ने सांसद से कहा, नेतागिरी जाओ बाहर करो।

No comments: