Breaking





Oct 7, 2024

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

 दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट 

बहराइच। जनपद में श्री मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन तथा विजयदशमी (दशहरा) पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से  जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये है। आसान्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बहराइच नगर को 05 जोन व 13 सेक्टर में विभाजित कर जोन व सेक्टरवार जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा विसर्जन स्थलों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। नगर मजिस्ट्रेट को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का ओवर आल प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है। आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर आपदा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित श्री मॉ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली प्रतिमाओं के साथ व विसर्जन स्थलों के लिए भी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को तहसील क्षेत्र का प्रभारी तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को सह पुलिस प्रभारी नामित किया गया है। तैनात किये गये सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें। तैनात किये गये अधिकारी अपने जोन व सेक्टर में भ्रमणशील रहकर श्री मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न करायेगें। 

ःः

No comments: