Breaking





Oct 19, 2024

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता हुई आयोजित

 राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता हुई आयोजित


ब्लॉकस्तरीय लिखित परीक्षा में दो सौ से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग, द्वितीय चरण हेतु 25 छात्र हुए सफल।

जरवल, (बहराइच) तहसील कैसरगंज अंतर्गत जरवल विकास खण्ड के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व खोज का विकास करने, विद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज/प्रतियोगिता का आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद बहादुर सिंह के निर्देशन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के परीक्षा प्रभारी एआरपी मोहम्मद अहमद ने बताया कि प्रथम चरण की क्विज प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्रों दूसरे राउंड के लिये क्वलिफाई करेंगे, जिसमे में अंतिम 5 छात्र जिले पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षको की सहायता से स्वनिर्मित विज्ञान मॉडल के साथ ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों से जूनियर स्तर के 100 छात्रों को विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया जायेगा। परीक्षा के सफल आयोजन में एआरपी कल्पना मिश्र, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद, कार्यालय सहायक पवन कुमार, जयप्रकाश यादव, फरीद अहमद, अरविंद कुमार समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

No comments: