Oct 27, 2024

*पहलवान अब कुत्तों के जैसे लड़ रहे , सबसे लोहा लेने की क्षमता रखता हूं*।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उपचुनाव की वजह से सरगर्मी तेज हो गयी है इस बीच छह बार सांसद रह चुके और तीन बार लगातार कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान साक्षी मलिक और फोगाट बहनों के बीच चल रही जुबानी जंग का जिक्र करते हुए कहा कि अब मुझ पर आरोप लगाने वाले पहलवान आपस में कुत्तों के जैसे लड़ रहे हैं हनुमान जी का भक्त हूं सबसे लोहा लेने की क्षमता रखता हूं अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होने राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरीये कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि " सच है विपत्ति जब आती हैं कायर को ही दहलाती है सूरमा नहीं विचलित होते क्षण एक नहीं धीरज खोते"।

No comments: