Oct 11, 2024

विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ कन्या भोज

 विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ कन्या भोज

बहराइच। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति फेज़-5 के विशेष अभियान अन्तर्गत शारदीय नवरात्र की नवमी के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने विकास भवन सभागार में आयोजित कन्या भोज कार्यक्रम में 21 कन्याओं के पैर पखार कर बन्दन व पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा तथा सभी कन्याओं को स्टेशनरी, फल, बिस्किट, चाकलेट इत्यादि का गिफ्ट पैक भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला प्राबेशन अधिकारी विनोद राय, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, बाल विकास परियोजना अधिकारी विशेश्वरगंज दीपा गुप्ता, नगर के अनुज कुमार, चित्तौरा के शिव शरण सैनी, प्रोबेशन कार्यालय की प्रधान सहायक शब्बो रानी, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, सुपरवाईज़र पल्लवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला, सरिता चौधरी, ममता व रीना देवी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

                  

No comments: