Oct 2, 2024

आबकारी विभाग के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को कोटेदारों ने सौपा ज्ञापन

 आबकारी विभाग के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को कोटेदारों ने सौपा ज्ञापन


  कैसरगंज/बहराइच,,मंत्री नितिन अग्रवाल  आबकारी विभाग / व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उ०प्र० जनपद बहराइच आगमन पर जाते समय कैसरगंज तहसील गेट पर कोटेदार सघं कैसरगंज ब्लॉक अध्यक्ष  अमरेश बहादुर सिंह ऊर्फ बड़काऊ सिंह, शिव गोविन्द गौड़,कमलेश कुमार गोस्वामी,जय प्रकाश शुक्ला,क्रांति यादव,विनीत सिंह, मुइज अहमद, हीरालाल मौर्य,संजय वर्मा समस्त कोटेदार सघं कैसरगंज ने अपनी मांगे लाभांश बढ़ाने / मानदेय दिलाने से संबंधित ज्ञापन माननीय मंत्री के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष दिया गया जिसपर मंत्री नितिन अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि कोटेदारों के समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करवाने का प्रयास करूंगा।

No comments: