लखनऊ में विधान सभा के सामने आत्मदाह करने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं आज सोमवार की दोपहर में विधानसभा के सामने एक युवक ने स्वयं को आग लगा ली। लोगों के अनुसार वह अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर आया था। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कंबल डालकर आग पर नियंत्रण पाया ।
युवक को गंभीर अवस्था मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ( सिविल हास्पिटल) में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। युवक ने अपना नाम मुन्ना विश्वकर्मा बताया जा है। युवक पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि युवक का आरोप है कि वह आलमबाग स्थित एक टेंट हाउस पर नौकरी कर रहा था वहां का मालिक उसे तीन माह से वेतन नहीं दे रहा था जिससे आजिज होकर उसने ऐसा कदम उठाया है वह 50% से अधिक झुलस गया है ।फिलहाल शेष कार्यवाही की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment