लखनऊ - मऊ से बड़ी खबर सामने आई है जहां घोसी सांसद पर डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है, सांसद पर डॉक्टर ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। घोसी सांसद राजीव राय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं, जिनके खिलाफ सरायलखंसी थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सांसद राजीव राय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गये थे , सांसद ने डॉक्टर से अस्पताल के समय में गायब होने की बात पूछी थी, निरीक्षण के दौरान 3 डॉक्टर गायब थे, इसी बीच नाक, कान व गला के डॉ सौरभ त्रिपाठी से विवाद हो गया, जिससे नाराज होकर डॉक्टर ने सांसद पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
No comments:
Post a Comment