Oct 3, 2024

*दुकान ढहाने के मामले में पुलिस ने दिखायी तत्परता , जेसीबी सीज कर आरोपियों को भेजा जेल*।



*कार्यवाहीः-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा मु०अ०स०- 261/24, धारा 191(2),115(2),352,351(3),324(5),119(1),333,109(1) बीएनएस से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों-01. फरहान पुत्र गुफरान अली नि० लोहरा जोत कमल पेट्रोल पम्प थाना को० नगर, 02. अरमान पुत्र जाहिद अली नि० लोहरा जोत कमल पेट्रोल पम्प थाना को० नगर जनपद गोण्डा, 03. अनवर पुत्र कादिर हुसैन नि० ग्राम पूरे अकराम मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को जोतिया बेलहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद जेसीबी बरामद किया गया। 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 28.09.2024 को वादी अतीकुर्रहमान पुत्र चांदे नि० बैजपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी की अलावल देवरिया स्थित नव निर्मित दुकान को बलवा करते हुए जे०सी०बी० से ढहा दिया है तथा गाली-गुप्ता देते हुए जानलेवा हमला किया गया है। वादी की तहरीर पर थाना धानेपुर में 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ०नि० परशुराम सिंह द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 03.10.2024 को थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में 03 वांछित अभियुक्तों-01. फरहान पुत्र गुफरान अली, 02. अरमान पुत्र जाहिद अली, 03. अनवर पुत्र कादिर हुसैन को जोतिया बेलहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद जे०सी०बी० बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. फरहान पुत्र गुफरान अली नि० लोहरा जोत कमल पेट्रोल पम्प थाना को० नगर।
02. अरमान पुत्र जाहिद अली नि० लोहरा जोत कमल पेट्रोल पम्प थाना को० नगर जनपद गोण्डा।
03. अनवर पुत्र कादिर हुसैन नि० ग्राम पूरे अकराम मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु०अ०स०- 261/24, धारा 191(2),115(2),352,351(3),324(5),119(1),333,109(1) बीएनएस थाना 
धानेपुर जनपद गोण्डा।

*बरामदगी-*
01. 05 अदद मोबाइल।
02. 01 अदद घटना में प्रयुक्त जे०सी०बी०।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ०नि० जय हिन्द।
02. हे०का० आनन्द सिंह।
03. हे०का० मान सिंह।
04. का० शाकिर अली।

*मीडिया सेल, गोण्डा।*

No comments: