वाराणसी कमिश्नरेट के भेलूपुर कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ी तालाब के पास रहने वाले कुछ युवकों से नेपाली प्रकाश मांझी का विवाद हो गया। उन युवकों ने प्रकाश पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। इससे आहत प्रकाश मांझी बाइक से फरसा लेकर विवाद करने वाले मोहल्ले में पहुंच गया और सड़क किनारे खड़े युवकों को ललकारते हुए फरसे से प्राणघातक हमला कर दिया।
प्रकाश मांझी को उग्र देखकर युवकों में अफरा-तफरी मच गई। वे लोग उससे जान बचाने के लिए भागने लगे। दो युवक प्रकाश से भिड़ गए। हमले में पांच लोगों को फरसा लगा, जिनमें से 4 युवक काफी लहूलुहान हो गए हैं घायलों में चार लोग एक ही समुदाय विशेष के है तो मामले सांप्रदायिक होने में देर नही लगी परंतु पुलिस के उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये है आक्रोशित दौ सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने भेलूपुर थाने को घेर कर नारेबाजी शुरु कर दी अधिकारियो ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया है घायलों में अंसार अहमद और मो. शाहीद की हालत गंभीर बताई जा रही है
No comments:
Post a Comment