Oct 19, 2024

घुटनों, जोड़ों और स्पाइन से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क कैंप,उठाएं लाभ

 


गोण्डा - मण्डल मुख्यालय मिश्रौलिया स्थित पुलिस चौकी के निकट संचालित अनंत हॉस्पिटल द्वारा लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,विगत दिनों कैंसर से पीड़ित मरीजों को सुविधा देने के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया था,इसके बाद अब आगामी 26 अक्टूबर दिन शनिवार को घुटनों, जोड़ों व रीढ़ (स्पाइन) से पीड़ित मरीजों को स्थानीय स्तर पर उपचार हेतु एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा उक्त जानकारी देते हुए अनंत हॉस्पिटल के डायरेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि हड्डी से जुड़ी बीमारी के लिए मरीजों को इलाज हेतु लखनऊ,दिल्ली जैसे दूर शहरों में जाना पड़ता है, ऐसे तमाम गरीब,कमजोर वर्ग के लोगों की  सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनंत हॉस्पिटल द्वारा 26 अक्टूबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आयोजित चिकित्सा शिविर में हड्डी,गठिया,जोड़ और स्पाइन के जाने माने व लंदन रिटर्न डॉक्टर निराज रंजन श्रीवास्तव द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श व इलाज किया जायेगा।

No comments: