Oct 17, 2024

पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मारने के पहले राम गोपाल को खूब तड़पाया गया, की गई हैवानियत हदें पार


लखनऊ - रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है, रामगोपाल की हत्या से पहले उनके साथ जमकर बर्बरता की गई उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर उसको मारा गया। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक शॉक और हेमरेज से मौत होने का की बात सामने आई है, रामगोपाल की शरीर पर गोली के कई छर्रों के निशान पाए गए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले रामगोपाल मिश्रा को खूब तड़पाया गया। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया। पैर के नाखूनों को खींचकर बाहर निकाला गया था, राम गोपाल के सिर-माथे और हाथ पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। आंखों के पास किसी नुकीली चीज से हमला किया था, ऐसी स्थिति में ज्यादा खून बहने, शॉक और हेमरेज से राम गोपाल की मौत हुई।

No comments: