Breaking





Oct 11, 2024

*विधायक पिटाई प्रकरण, विधायक के समर्थकों का डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन अखिलेश ने कसा तंज*।

लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को  बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा  थप्पड़  मारने एवं दौड़ाकर पीटने का मामला अब प्रशासन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।आज शुक्रवार की दोपहर में विधायक के करीब दस हजार समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे।

धरना की सूचना  पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ 48 घंटे की मोहलत मांगी एवं सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति संभाली। 

इधर, अखिलेश यादव ने मामले पर तंज कसा। उन्होंने कहा- दबंगो ने बीजेपी विधायक को न सिर्फ मारा, बल्कि दूसरों से भी पिटवाया। पुलिस देखती रह गई। सोचिए, अब तक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हो पाई।
विवाद के बाद जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने चुनाव के स्थगन का आदेश दे दिया है

No comments: