भगवान
कल शाम कुमार विश्वास भगवान श्रीकृष्ण के पूजन -अर्चन हेतु मथुरा पहुंचे थे।वृंदावन में सुप्रसिद्ध भगवान श्री बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजा के उपरांत वह मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारो के प्रश्न के उत्तर में कुमार विश्वास ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस पर कहा कि रेगिस्तान के विधर्मी लुटेरों के कारण पहले जो कुछ अपकर्म हुए हैं, उसका शुद्धिकरण अगर दूसरा पक्ष (मुस्लिम पक्ष) बिना कोर्ट केस के कर ले तो सभी पक्षों के लिए अच्छा होगा।
No comments:
Post a Comment