बहराइच - मूर्ति विसर्जन जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव के बाद की फायरिंग कर दी जिससे युवक की मौत हो गई
घटना के बाद कई थानों की फोर्स के साथ पीएससी तैनात कर दिया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक जुलूस हरदी थानाक्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंचा था,तभी बाजार में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मां दुर्गा का जयकारा लगा रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया गया तथा पथराव के साथ ही उपद्रवियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया ।
उन्हें जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान उग्र भीड़ द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी खबर मिल रही है। फिलहाल विसर्जन रोक दिया गया है। मौके पर भारी फोर्स के साथ डीएम, एसपी तथा महासी विधान सभा के विधायक सुरेशर सिंह भी पहुंच चुके हैं।।
No comments:
Post a Comment