Oct 7, 2024

*मेरठ में स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर , पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा*।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार की दोपहर मेरठ में हजारों लोग सड़क पर उतर आये  । जिनकी संख्या पांच हजार के आस पास बतायी जा रही है। पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की तो भीड़ उग्र होकर पथराव शुरु कर दिया जिस पर पुलिस हल्का बल प्रयोग करके स्थिति को संभाल लिया  हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
आजम खां की करीबी और मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा ने कहा- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले को ऐसी सजा मिले कि नजीर बने। नरसिंहानंद के खिलाफ राष्ट्रदोह के खिलाफ कार्रवाई हो।


No comments: