Oct 14, 2024

बहराइच अपडेट - गोरखपुर जोन पुलिस के हवाले बहराइच



लखनऊ - बहराइच में के महसी में हुए बवाल के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस-सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वहां 12 कंपनी PAC, 2 कंपनी CRPF तथा 1 कंपनी RAF तैनात है। मौके पर एडीजी कानून-व्यवस्था तथा सचिव गृह भी पहुंचें हैं। वहां गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं पुलिस, प्रशासन द्वारा जनता से किसी अफवाहों-भ्रामक खबरों पर  ध्यान न देने की अपील की जा रही है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर 4 आईपीएस, 2 ASP तथा 4 CO भी लगे हुए हैं।
 वहीं बहराइच के हालात पर मुख्यमंत्री योगी लगातार अपडेट ले रहे हैं। सीएम योगी ने कहा है कि एक भी उपद्रवी कानून से बच नहीं पायेगा। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक 30 से भी ज्यादा उपद्रवी पुलिस की हिरासत में पहुंच चुके हैं। 

No comments: