मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने घटना के लगभग 18 घंटे के बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। लॉरेंस गैंग ने एक्टर सलमान खान से कहा है कि तुम्हारी वजह से हमारे भाई अनुज थापन का नुकसान हुआ।
बाबा सिद्दीकी को केन्द्र सरकार से वाई-सिक्योरिटी मिली थी, परंतु घटना के समय कोई कॉन्स्टेबल मौजूद नहीं था। घटनास्थल के आसपास स्ट्रीट लाइट और कैमरा भी बंद थे। हालांकि 2 शूटर को गिरफ्तार हो चुके है, तीसरे शूटर की भी पहचान हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस कई राज्यों में उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। शूटर्स पिछले करीब 40 दिनों से मुंबई में रहकर सिद्दीकी के घर की निगरानी कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment