Breaking





Oct 10, 2024

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा‘‘अनंता’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा‘‘अनंता’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बहराइच । नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के लिए संचालित 90 दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा वन स्टाप सेण्टर में प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान के लिए मेगा इवेन्ट ‘‘अनंता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक सखी के रूप में सफल कार्य कर समाज में महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी स्वयं सहायता समूह की बैंक सखी अनामिका पासवान, कामिनी देवी, छाया देवी, मनीषा व कु. ममता के सफलता के बारे में मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), स्पान्सर योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना (विधवा पेंशन), वन स्टाप सेन्टर, तथा चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली एंव वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

No comments: