गोण्डा - गन्ना समिति मैजापुर, गोण्डा के सचिव के खिलाफ अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सचिव रवीन्द्र पर आरोप है कि उन्होंने सट्टा बनवाने में अनियमितताएं की हैं। इस संबंध में ग्राम परसागोड़री के निवासी विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना-पत्र भेजकर जाँच और कार्यवाही की मांग की है। इस प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने संयुक्त गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल को पत्र भेजा है। पत्र में विक्रम सिंह के आरोपों की जाँच करने और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने 10 दिनों के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है, ताकि इस मामले में उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
Oct 19, 2024
गन्ना समिति मैजापुर में सचिव पर लगे गंभीर आरोप, जाँच के आदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment