परिवहन विभाग द्वारा तीन बसें की गई सीज
बहराइच। परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दिल्ली जाने वाली तीन बसों को सीज कर दिया गया है। जबकि 300000 का जुर्माना भी लगाया गया है। बहराइच के पयागपुर क्षेत्र से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी। इसको देखते हुए शनिवार आरटीओ प्रवर्तन की ओर से जांच अभियान चलाया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि परमिट शर्तों को पूरा न करने पर तीन बसें सीज कर दी गई है। इनमें दो बस रूपईडीहा और एक बस नानपारा में सीज की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों बस पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि सीज बसों में एक इलाहाबाद, एक गुजरात और मेरठ की है। बताया कि डग्गामार बसों के विरुद्ध इसी तरह अभियान चलाया जाएगा
No comments:
Post a Comment