हाथरस भगदड़ के तीन माह के बाद भोले बाबा उर्फ सूरजपाल सार्वजनिक रूप से दिखाई पड़े। उनको न्यायिक आयोग ने पूछताछ के लिए व्यक्तिगत पेश होने के लिए कहा था । बाबा के साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह भी मौजूद है थोड़ी देर पहले लखनऊ न्यायिक जांच आयोग ऑफिस पहुंचा है।
अब अधिकारी उससे बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं। बाबा की पेशी को लेकर पुलिस ने 1 किमी. का इलाका सील कर दिया है। जनपथ मार्केट की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स के जवान जगह-जगह तैनात हैं। बड़ी संख्या में भोले बाबा के अनुयायी भी पहुंच गए हैं। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करके उनको रोका है। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गयी थी मृतकों में अधिकांश दलित जातियों के बच्चे और महिलाएं शामिल थी उसके बाद से बाबा सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आते थे।
No comments:
Post a Comment