Oct 10, 2024

मुस्लिम बाहुल्य सीट से जीती भाजपा प्रत्याशी

 



लखनऊ - जम्बू कश्मीर में सम्पन्न हुए चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने विजय श्री हासिल की है।किश्तवाड़ सीट से भाजपा की शगुन परिहार चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से शिकस्त देकर सीट पर अपना कब्जा जमाया है। किश्तवाड़ एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है जहां 70% से भी ज्यादा आबादी मुस्लिम है। एक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में शगुन परिहार के पिता और चाचा की इस्लामी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

No comments: