दल बल के साथ नगर में भ्रमणशील हैं डीएम व एसपी
चित्र संख्या 00 से 00 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 18 अक्टूबर। अमन व शान्ति तथा आमजन में सुरक्षा का एहसास कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा सुरक्षा बलो के वाहनों के साथ लगातार नगर क्षेत्र में भ्रमणशील हैं। डीएम व एसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घण्टाघर से छावनी होते हुए दरगाह शरीफ से रामलीला मैदान होते हुए बशीरगंज चौराहा, जामा मस्जिद तथा रोडवेज़ सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया तथा वापस लौटकर आदर्श पुलिस चौकी घण्टाघर पहुंच कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा ले रही हैं।
No comments:
Post a Comment